JVVNL Technical Helper Result 2022: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने टेक्निकल हेल्पर के पद के लिए परीक्षा का परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. संगठन ने 20 मई से 26 मई 2022 तक परीक्षा में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के स्कोर जारी किए हैं. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl से JVVNL तकनीकी सहायक परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. वे नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से भी जेवीवीएनएल परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.JVVNL Technical Helper Result 2022: स्कोर कार्ड लिंक
भरे जाएंगे 1512 पद
इस रिजल्ट के माध्यम से राजस्थान में सरकारी बिजली वितरण कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर के 1512 पदों पर भर्ती होनी है. जयपुर डिस्कॉम में 1035, अजमेर डिस्कॉम में 80 और जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों भर जाएंगे. भर्ती के लिए 9 से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. जयपुर,जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम की परीक्षा में 1.40 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
इन वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl
www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl
जेवीवीएनएल कट-ऑफ 2022
प्री-परीक्षा कई पालियों में आयोजित की गई थी. ऐसे सामान्यीकृत अंकों का उपयोग उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए किया गया है. श्रेणीवार कट-ऑफ अंक मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार इस प्रकार हैं:
नॉन टीएसपी क्षेत्र
यूआर - 57.000000
अनुसूचित जाति - 56.42344
एसटी - 55.96331
ईसा पूर्व - 57.0000
एमबीसी - 57.0000
ईडब्ल्यूएस - 52.00000
सहारा - 17.09831
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं