विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

JKBOSE: जेके में 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियां रहीं अव्‍वल

JKBOSE: जेके में 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियां रहीं अव्‍वल
जम्मू: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया हैं. इनमें शामिल होने वाले 53,000 छात्रों में से 75 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है. पिछले साल हुई अशांति के कारण परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था.

पीटीआई के मुताबिक 53,159 छात्रों में से 40,119 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली.पास हुए कुल प्रतिशत 75.46 छात्र इस बार की परीक्षा में सफल हुए हैं.

12वीं सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम की डेटशीट देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

परीक्षा में शामिल हुए 28,800 लड़कों में से 21,586 पास हो गए और उनकी उत्तीर्णता का कुल प्रतिशत 74.95 रहा. वहीं 24,359 लड़कियों में ये 18,533 पास हो गयीं और उनकी उत्तीर्णता का कुल प्रतिशत 76.08 रहा.

13,155 छात्रों - 6,849 लड़कों और 6,306 लड़कियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.

यहां पढ़ें करियर से जुड़ी और खबरें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: