JKBOSE Class 10th Exams 2024 Registration: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) कल, 29 नवंबर से कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. ऐसे में जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in के माध्यम से जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है. अंतिम तारीख के बाद आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे. वहीं जेकेबीओएसई कक्षा 11 और कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2 दिसंबर 2023 से भरे जाएंगे.
JKBOSE Class 10th Exams 2024: परीक्षा शुल्क
जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को पांच अनिवार्य विषयों की परीक्षा में भाग लेने के लिए 1120 रुपये जबकि पांच विषयों के साथ एडिशनल विषय की परीक्षा देने के लिए 1,320 रुपये देने होंगे. पांच अनिवार्य विषयों के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक जबकि पांच विषयों के साथ एडिशनल विषय के लिए परीक्षा शुल्क 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जा सकता है.
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register for JKBOSE Class 10th Exams 2024
आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, JKBOSE कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 आवेदन पर क्लिक करें.
अब अपना पर्सनल डिटेल दर्ज करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आगे के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं