विदेश से MBBS की डिग्री लाने वाले स्टूडेंट फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए हो जाएं तैयार, पंजीकरण आज से शुरू

FMGE December 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 3 बजे से शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. 

विदेश से MBBS की डिग्री लाने वाले स्टूडेंट फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए हो जाएं तैयार, पंजीकरण आज से शुरू

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली:

FMGE December 2023 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 23 नवंबर, 2023 से शुरू कर दिया है. विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 13 दिसंबर की रात 11.55 बजे तक भरे जा सकते हैं. 

Delhi की बड़ी खबर, आज से Delhi Nursery Admission 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मौका सिर्फ 15 दिसंबर तक, फर्स्ट लिस्ट Jan में 

एनबीईएमएस एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए फॉर्म एडमिट विंडो 15 से 18 दिसंबर तक खुली रहेगी. फाइनल एडिट विंडो 29 दिसंबर को खुलेगी और 1 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवार द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स, फोटो व सिग्नेचर में कुछ गड़बड़ी होने पर उसमें सुधार 5 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक किया जा सकता है.

एफएमजीई 2024 एग्जाम डेट

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा और इसके लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी को जारी होगी. 

UGC नेट सिलेबस में होगा बड़ा बदलाव, 83 विषयों का पाठ्यक्रम संशोधित, तैयारी के लिए स्टूडेंट को मिलेगा पूरा टाइम

एफएमजीई 2024 परीक्षा शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 7080 रुपये है. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड में यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. बता दें कि विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लाने वाले सभी स्टूडेंट को भारत में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करना अनिवार्य है. 

CTET 2024 जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम बढ़ी, 27 नवंबर तक करें Apply

एफएमजीई दिसंबर 2023 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for FMGE December 2023 

  • एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध एफएमजीई दिसंबर 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक मिलेगा.

  • पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com