JEE Mains 2024: जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा अगले महीने से शुरू होने वाली है. एनटीए अधिसूचना के अनुसार साल 2024 के लिए जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी - पहला चरण जनवरी में और दूसरा अप्रैल में. जेईई मेन का पहला सत्र 24 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 1 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक. पिछले साल की तुलना में इस बार जेईई सिलेबस में कई बदलाव करने के साथ कुछ और अध्यायों को जोड़ा गया है.
इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि इसमें तीन विषय मुख्य रूप से होते हैं, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ. तो बता दें कि फिजिक्स से आठ और केमिस्टी से नौ टॉपिक्स हटाए गए हैं. गणित से भी कुछ टॉपिक्स हटाए गए हैं. इनमें लीनियर इक्वेशन, बायनोमियल को-एफिशिएंट, बर्नोली ट्रायल्स, बायेनोमियल डिस्ट्रिब्यूशन, स्केलर व वेक्टर ट्रिपल प्रोडक्ट सहित विभिन्न टॉपिक्स हटाए गए हैं.
केमिस्ट्री से हटाएं गए टॉपिक
जेईई मेन सिलेबस में केमिस्ट्री से स्टेट्स ऑफ मैटर, ई ब्लॉक एलिमेंट्स, सरफेस केमिस्ट्री, थॉमसन एंड रदरफोर्ड एटॉमिक मॉडल्स एंड देय लिमिटेशंस, हाइड्रोजन, जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल, एनवॉयरनमेंटल केमिस्ट्री, पॉलिमर्स, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ टॉपिक को हटाया गया है.
मैथ्स से हटाएं गए टॉपिक्स
जेईई मेन मैथ्स सिलेबस से मैथमेटिकल इंडक्शन्स, मैथमेटिकल रीजनिंग, थ्री डायमेंशनल ज्योमेट्री से भी कुछ टॉपिक को हटाया गया है.
फिजिक्स से हटाए गए टॉपिक्स
एनटीए ने केमिस्ट्री और मैथ से ही कई टॉपिक्स को हटाएं हैं, फिजिक्स के सिलेबस में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. इस बार फिजिक्स से कम्युनिकेशन सिस्टम और एक्सपेरिमेंटल स्किल्स का टॉपिक हटाया गया है.
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं