JEE Mains 2019 Question Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2019 Exam) करा रही है. ये परीक्षा 8 जनवरी को शुरू हुई और 12 जनवरी तक चलने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के अनुसार 9 लाख 29 हजार 198 स्टूडेंट्स ने पेपर 1 और 1 लाख 80 हजार 52 स्टूडेंट्स ने पेपर 2 में भाग लिया. T.I.M.E में JEE और NEET की हेड भुवाना अनिल कुमार का कहना है कि पेपर 2 आसाना था. ये ऐसे पेपर था, जिसे बिना प्रेशर के किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को पेपर देने के बाद लगा कि फिजिक्स के पेपर में ज्यादा थ्योरी थी और मैथ्स के पेपर को सॉल्व करने के लिए और समय होना चाहिए था. जबकि स्टूडेंट्स का कहना है कि कैमिस्ट्री का पेपर सबसे आसान था.
जेईई मेन (JEE Main) में स्टूडेंट्स की रैंकिंग एनटीए स्कोर से तय होगी. एनटीए स्कोर सभी चरणों में आयोजित परीक्षा के पर्सेंटाइल स्कोर को जोड़कर निकाला जाएगा. जिसके बाद सभी पर्सेंटाइल स्कोर को एक साथ मिलाकर ओवरऑल मेरिट और रैंकिंग तैयारी की जाएगी.
बता दें की जेईई मेन परीक्षा 258 शहरों के 465 केंद्रों में हो रही है. JEE Main परीक्षा इस बार से परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है. साथ ही इस बार से परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही है. जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है.
अन्य खबरें
IBPS SO Prelims Result: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
MSBTE Winter Diploma Result 2018: मोबाइल पर एक क्लिक में यूं चेक करें डिप्लोमा का रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं