
JEE Main 2019 में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप करने वाले इंदौर के ध्रुव अरोड़ा (Dhruv Arora) IIT में एडमिशन के लिए बेताब नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन लेना नहीं चाहते. ध्रुव ने कहा कि उन्हें फिजिक्स काफी पसंद है. इसलिए वे IIT की बजाए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को चुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह फिजिक्स में कुछ करना चाहते हैं. ध्रुव ने बताया कि वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भी भाल लेंगे.
बता दें कि 17 साल की उम्र में अपने पहली ही प्रयास में ध्रुव (Dhruv Arora) ने जेईई की परीक्षा में टॉप किया है. ध्रुव 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 15 स्टूडेंट्स में शामिल हैं. बता दें कि JEE Main Result 2019 19 जनवरी को जारी किया गया था. JEE Main की पहली परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक देशभर के 467 केंद्रों में हुई थी. इस परीक्षा में 8.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सिर्फ जेईई मेन के पहले पेपर का रिजल्ट जारी किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही B.Arch और B-TECH पेपर 2 का स्कोर जारी कर देगी.
JEE Main: जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी 5 जरूरी बातें
यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट- JEE Main Toppers List
इस लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
ध्रुव अरोड़ा: मध्य प्रदेश
राज आर्यन अग्रवाल: महाराष्ट्र
अडेली साई किरण: तेलंगाना
बोजा चेतन रेड्डी: आंध्र प्रदेश
संबित बेहरा: राजस्थान
नमन गुप्ता: उत्तर प्रदेश
यिन्दुकुरी जयंत फनी: तेलंगाना
JEE Main II Registration: 8 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए परीक्षा की तारीख
विश्वनाथ के: तेलंगाना
हिमांशु गौरव सिंह: उत्तर प्रदेश
केविन मार्टिन: कर्नाटक
शुभांकर गंभीर: राजस्थान
बत्तेपति कार्तिकेय: तेलंगाना
अंकित कुमार मिश्रा: महाराष्ट्र
जयेश सिंगला: पंजाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं