विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

JEE Main Exam 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए कभी भी जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानिए डिटेल

JEE Main Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन  (JEE Main) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है.

JEE Main Exam 2020: जेईई मेन परीक्षा के लिए कभी भी जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानिए डिटेल
JEE Main Admit Card 2020: NTA जल्द ही जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है.
नई दिल्ली:

JEE Main Admit Card 2020: सुप्रीम कोर्ट ने आज जेईई मेन परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है और इसी के साथ परीक्षा को तय शेड्यूल पर आयोजित करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन  (JEE Main) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2020 परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NTA एंट्रेंस परीक्षा के आयोजन से करीब 15 दिन पहले जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड (JEE Main 2020 Admit Card) जारी करेगी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एनटीए अब कभी भी जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं.

JEE Main 2020 Admit Card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद “JEE Main Admit Card 2020” के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें. 
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक  करें. 
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
- आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. 

JEE Main 2020 Exam: इन दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान

- कोरोनावायरस की वजह से परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग और सैनिटाइजेशन में अधिक समय लग सकता है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं. 

- एनटीए के डायरेक्टर विनीत जोशी के अनुसार, उम्मीदवारों को केंद्रों पर आने के लिए टाइम स्लॉट दिया जाएगा. उम्मीदवारों को दिए गए स्लॉट का पालन करके केवल अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना चाहिए. 

- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ अपना जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 

- परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का बैग ले जाने की इजाज़त नहीं होगी. 

- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.

- अटेंडेंस के दौरान उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनके हस्ताक्षर और फोटो ठीक तरह से अटैच हों. अंगूठे के निशान भी ठीक तरह से लगा हो. 

- रफ काम के लिए उम्मीदवारों को एक खाली पेपर और पेन / पेंसिल दी जाएगी. हालांकि, एग्जाम खत्म होने के बाद पेपर को इनविजिलेटर को वापस करना होता है. उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर भी रफ पेपर के टॉप पर लिखा होना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: