विज्ञापन

JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी, एनटीए ने इस जगह के एग्जाम सेंटर को दिया बदल

JEE Main 2025 Admit Card: जेईई मेन की परीक्षाएं शुरू हैं. एनटीए ने 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. वहीं एनटीए ने प्रयागराज के बाद अब अयोध्या में एक सेंटर पर होने वाली जेईई मेन परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. 

JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी, एनटीए ने इस जगह के एग्जाम सेंटर को दिया बदल
JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Admit Card And Ayodhya Centre Changed: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन 2025 का आगाज हो चुका है. जेईई (JEE Main 2025) की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी. जेईई मेन में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 (बीई या बीटेक) और पेपर 2 (बी आर्क और बी प्लानिंग).  जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को दोनों शिफ्टों में ली जा चुकी हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया है. साथ ही अयोध्या में एक जेईई मेन एग्जाम सेंटर को बदल दिया है. 

एनटीए ने यह एडमिट कार्ड जेईई मेन पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक की 28 और 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा और पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग की 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया है.

एनटीए ने महाकुंभ के मद्देनजर 28, 29 और 30 जनवरी के लिए अयोध्या में एक और जेईई मेन परीक्षा केंद्र बदल दिया है. एनटीए ने पहले प्रयागराज और यूएई में एक परीक्षा केंद्र को संशोधित किया था. एनटीए द्वारा जारी एक बयान में कहा, "जिला स्तरीय समिति और जिला प्रशासन की सिफारिशों के आधार पर, सरयू नदी की ओर जाने वाले राम पथ के पास अयोध्या में महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ के कारण निम्न परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है."

RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू

अयोध्या की इस सेंटर में देनी होगी परीक्षा

जिन छात्रों को इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, 21/03/44/03, छोटी देवकाली मंदिर के पीछे, तुलसी नगर अयोध्या, फैजाबाद, यूपी-224723 में जेईई मेन केंद्र आवंटित किया गया है, अब उन छात्रों को एसआरएस डिजिटल इंस्टीट्यूट एमआईजी-35 कौशलपुरी कॉलोनी फेज-2 अयोध्या से परीक्षा देनी होगी.

जो छात्र जेईई की 28 से 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

30 जनवरी की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में

28 और 29 जनवरी को जेईई मेन की पेपर 1 यानी बीई/बीटेक का पेपर होगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. 30 जनवरी को पेपर 2 यानी बी आर्क और बी प्लानिंग का पेपर होगा. यह पेपर दूसरे शिफ्ट में यानी दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगा. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी, पूरा शेड्यूल यहां देखें

जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड | How to Download JEE Mains Admit Card 2025 for 28, 29 and 30 January?

  • सबसे पहले स्टूडेंट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.  

  • होमपेज पर दाईं ओर नीचे उपलब्ध कैंडिडेट एक्टिविटी के तहत JEE Main 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब जेईई मेन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com