
JEE Main 2025 Exam City Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने वाली है. उम्मीदवार इस स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 सिटी सिल्प डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. इस स्लिप से उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित शहर की जानकारी मिलेगी. हालांकि, इसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए यह मान्य नहीं है.
IIT JAM Result 2025: आईआईटी जैम परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक
2 अप्रैल से परीक्षा शुरू
जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित होंगी. पेपर 1 यानी बीई/बीटेक की पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को निर्धारित है. जबकि पेपर 2 यानी बी.आर्क/बी.प्लान का पेपर 9 अप्रैल 2025 को होगा. जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा शाम 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी.
300 अंकों की परीक्षा
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में निर्धारित केंद्रों पर होगी. जेईई मेन 2025 में मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका अधिकतम अंक 300 होगा. परीक्षा में दो सेक्शन होंगे- सेक्शन ए में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और सेक्शन बी में 5 संख्यात्मक मान आधारित प्रश्न होंगे. जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 या 30 मार्च, 2025 के आसपास जारी होगा.
मार्किंग स्कीम
जेईई मेन 2025 परीक्षा में सही उत्तर के लिए 4 अंक, गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती और अनुत्तरित प्रश्नों के लिए शून्य अंक दिए जाएंगे. यह परीक्षा 13 भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि शामिल हैं.
हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 सत्र 2 को लेकर कोई सवाल है तो वह एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या ईमेल jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं