JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मुख्य परीक्षा की सारी तैयारियां कर ली है. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एनटीए जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीख इसी हफ्ते जारी हो सकती है. जेईई मेन 2023 एग्जाम डेट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. इस साल इंजीनियरिंग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन, जेईई मेन रजिस्ट्रेशन फीस, जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया , जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ ही जेईई मेन 2023 परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
CLAT 2023 एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, जानिए कब होगी परीक्षा और अन्य बातें
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेईई मेन 2023 परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी. एक बार जनवरी और दूसरी अप्रैल में. हालांकि, जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीख की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि IIT JEE पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही NTA JEE Main 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी. जेईई मेन आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई अधिसूचना 2023 के तुरंत बाद जेईई रजिस्ट्रेशन का लिंक प्राप्त होगा.
IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन आज से शुरू, 6 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग
हाल ही में, आईआईटी जेईई के कई उम्मीदवार ने JEE Mains 2023 कितनी बार दे सकते हैं इस संबंध में स्पष्टीकरण मांग रहे हैं. इसके अलावा, छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में देरी की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि जेईई मेन 2023 का पहला प्रयास अप्रैल में आयोजित किया जाए. हालांकि एनटीए ने अभी तक जेईई मेन 2023 के प्रयासों पर कुछ भी अधिसूचित नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि आईआईटी जेईई मेन परीक्षा 2023 इस साल भी दो बार आयोजित की जाएगी.
आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के 9000 से ज्यादा पद, डिटेल देखें
जेईई मेन 2023 के लिए वेबसाइट
jeemain.nta.nic.in
jeemain.nta.nic.in 2023
nta.ac.in.in
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं