JEE Main 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल, 30 जून को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार बीई, बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जेईई मेन सत्र 2 के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन जेईई 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र भरते समय इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है.
ये भी पढ़ें - CBSE 10th 12th Result 2022 News: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई, 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को घोषित किया जाएगा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2022 के सत्र 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक करेगी.
JEE Main 2022 Session 2: आवेदन पत्र कैसे भरें
- वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर भरकर रजिस्टर करें.
- एक "एप्लिकेशन नंबर" जनरेट होगी
- सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके, जेईई मेन 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र को पूरा भरें
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- जेईई मेन आवेदन जमा करें
- कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंटआउट लेकर भविष्य में उपयोगके लिए लिए सुरक्षित रख लें
JEE Main 2022 Session 2 Registration: डायरेक्ट लिंक
JEE Main 2022 Session 2: पंजीकरण के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- फोटो
- हस्ताक्षर
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
- इनके अलावा, उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 10, 12 की मार्कशीट और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी तैयार रखना चाहिए.
जेईई मेन 2022 के पेपर 1 (बीई, बीटेक) में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रश्न होंगे, जेईई मेन पेपर 2 (बीआर्च और बीप्लानिंग) के प्रश्न पत्र में तीन खंड होंगे. जबकि गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट BArch और बी प्लानिंग के लिए सामान्य होगा. जेईई मेन कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा, BArch पेपर की ड्राइंग परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं