विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Live: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सत्र 2 परीक्षा का तीसरा दिन है. सत्र 2 के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा देने के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे से इक्ट्ठा होना शुरू हो गया था. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा में इस साल 6 लाख 29 हजार 778  छात्र भाग ले रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक छात्रों ने जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. देश के भीतर जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) का आयोजन 500 से अधिक शहरों और देश के बाहर 17 शहरों में किया जा रहा है. पहले यह परीक्षा 21 जुलाई से होने वाली थी, जिसे किन्हीं कारणोंवश टाल दिया गया था और अब यह परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है.

जेईई मेन 2022 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट
 जेईई मेन 2022 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा शाम 5 बजे तक चलेगी. 
जेईई मेन 2022 Expected कटऑफ अंक

एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक जेईई मेन 2022 क्वालिफाइंग जारी नहीं किया है. जेईई मेन्स 2022 की Expected कटऑफ नीचे दी गई तालिका में दी गई है-

कैटेगरी                Expected पर्सेंटाइल

ईडब्ल्यूएस          65-70
ओबीसी-एनसीएल 70-75
एससी 55-60
एसटी 80-85
यूआर 80-85
यूआर-पीएच 30-40

जेईई मेन 2022 में पूछे जाने वाले विषय

फिजिकल केमिस्ट्री से न्यूमेरिकल पूछा गया था. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का वेटेज ठीक था. जेईई मेन प्रश्न पत्र 27 जुलाई की पाली 1 के केमिस्ट्री सेक्शन में पॉलिमर, बायोमोलेक्यूल्स से प्रश्न थे. वहीं गणित से प्रश्न निर्देशांक ज्यामिति, परबोला, अतिपरवलय, गणितीय तर्क, सांख्यिकी से थे. फिजिक्स में कुछ प्रश्न फॉर्मूला आधारित थे. प्रश्न संचार, अर्धचालक, वर्तमान बिजली, कैपेसिटर, संचार प्रणाली से पूछे गए थे.

जेईई मेन 2022 शिफ्ट वन पेपर: Difficulty level

जेईई मेन 2022 की पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो चुकी है. प्रश्न पत्र को लेकर छात्रों की प्रतिक्रिया अलग-अलग है. कुछ छात्रों के हिसाब से 
कुछ छात्रों के मुताबिक गणित का पेपर कठिन और लेंदी रहा. वहीं कुछेक के लिए फिजिक्स का पेपर मॉडरेट और लेंदी रहा है. छात्रों ने कहा कि केमिस्ट्री का पेपर आसान था. 

जेईई मेन 2022 परीक्षा का विश्लेषण

एनटीए जेईई मेन 2022 27 जुलाई शिफ्ट 1 सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. परीक्षा की difficulty level की बात करें तो इसे छात्रों ने मॉडरेट यानी मध्यम पाया है. छात्रों का कहना है कि पेपर जून परीक्षा के समान थें. 
जेईई मेन 2022 परीक्षा की पहली शिफ्ट

एनटीए जेईई मेन 2022 27 जुलाई 27 शिफ्ट 1 की परीक्षा दोपहर 12 बजे संपन्न करेगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक जेईई मेन 2022 प्रश्न पत्र, परीक्षा विश्लेषण, उत्तर कुंजी और अन्य विवरण यहां देख सकेंगे.
जेईई मेन परीक्षा 2022: शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज

देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए, आवेदकों को जेईई मेन / जेईई एडवांस परीक्षा पास करनी होगी. लिस्ट देखें-

IIT Madras
IIT Bombay
IIT Delhi
IIT Kharagpur
IIT Guwahati
IIT Kanpur
IIT Roorkee
IIT Hyderabad
NIT Tiruchirappalli
NIT Surathkal
जेईई मेन 2022 परीक्षा: काउंसलिंग प्रक्रिया

जेईई मेन परीक्षा के समापन के बाद, JoSAA ऑनलाइन मोड में जेईई मेन काउंसलिंग 2022 प्रक्रिया शुरू करेगा. जेईई मेन्स 2022 काउंसलिंग पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग को पूरा करने के लिए उम्मीदवार josaa.nic.in पर जाएं. काउंसलिंग प्रक्रिया में आवंटित सीट वाले आवेदकों को बाद में दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश की पुष्टि के लिए बुलाया जाएगा.
जेईई मेन 2022 परीक्षा: आईआईटी प्रवेश

देश में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानों की संख्या 23 हैं जो विभिन्न इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करते हैं. IIT में प्रवेश जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के आधार पर किया जाता है . इस परीक्जोषा का आयोजन 28 अगस्त को आयोजित किया जाना है. जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 1.5 जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में भाग लेने के लिए योग्य होंगे.
जेईई मेन परीक्षा के बाद आंसर-की

जेईई मेन 2022 जुलाई परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जा रहा है. कोटा और रेजोनेंस जैसे कोचिंग संस्थान अनौपचारिक जेईई मेन आंसर-की दिन और शिफ्ट के हिसाब से अलग-अलग जारी करते हैं. जेईई मेन 2022 आंसर-की परीक्षा होने के बाद इस पेज पर अपडेट दी जाएगी. हालांकि जेईई द्वारा भी आंसर-की जारी किया जाता है, इसकी घोषणा अब तक जारी नहीं की गई है. जेईई मेन आंसर-की पेपर के सॉल्व पीडीएफ और रेस्पांस शीट के साथ शीघ्र ही जारी किया जाएगा.
जेईई मेन 2022 का सिलेबस

जेईई मेन पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के विषय शामिल होते हैं. जेईई मेन परीक्षा में अच्छा स्कोर पाने के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी के सिलेबस से सभी विषयों को कवर करना होगा. हालांकि, जेईई एडवांस 2022 के लिए उम्मीदवारों को अपने विषय के कई बेहतरीन बुक्स को पढ़ना होता है. 

JEE Main 2022: पेपर कई भाषा में

जेईई मेन 2022 की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाती है. 
जेईई मेन 2022 परीक्षा, 27 जुलाई शिफ्ट 1

एनटीए ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई को सुबह 9 बजे जेईई मेन परीक्षा शुरू कर दी है. उम्मीदवार परीक्षा के समापन के तुरंत बाद जेईई मेन प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी, परीक्षा विश्लेषण और छात्रों की प्रतिक्रिया की जांच कर सकेंगे. जेईई मेन 27 जुलाई शिफ्ट 1 की परीक्षा दोपहर 12 बजे संपन्न होगी.
जेईई मेन 2022 का तीसरा दिन

देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. जेईई मेन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जारी है. इस परीक्षा की पहली पाली थोड़ी देर पहले शुरू हो चुकी है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com