JEE Main 2022 Live: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सत्र 2 परीक्षा का तीसरा दिन है. सत्र 2 के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा देने के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे से इक्ट्ठा होना शुरू हो गया था. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा में इस साल 6 लाख 29 हजार 778 छात्र भाग ले रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक छात्रों ने जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. देश के भीतर जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) का आयोजन 500 से अधिक शहरों और देश के बाहर 17 शहरों में किया जा रहा है. पहले यह परीक्षा 21 जुलाई से होने वाली थी, जिसे किन्हीं कारणोंवश टाल दिया गया था और अब यह परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दो पालियों में हो रही है. सुबह की पाली की परीक्षा 9 बजे से शुरू होगी. वहीं दोपहर पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी. सुबह की पाली के लिए परीक्षा हॉल में जा चुके हैं, पेपर छात्रों के बीच बट चुके हैं और छात्र पेपर को सॉल्व करने में जुट गए हैं. सुबह की पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होगी. दोपहर पाली की परीक्षा 3 बजे शुरू होगी. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करना बेहद अनिवार्य है. इसलिए छात्र परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले अपना फेस मास्क पहनें, एडमिट कार्ड के साथ ही अपना सैनिटाइजर बोतल लेकर जाएं और परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइट्म को लेकर जाएं, अन्यथा परीक्षा केंद्र से बाहर हो सकते हैं. MHT CET 2022: पीसीएम कोर्सों के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, mahacet.org से करें डायरेक्ट डाउनलोड
JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स