विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 का आज दूसरा दिन है. सत्र 2 की परीक्षा कल से यानी 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. जेईई मेन सत्र परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही जारी कर दिया है. बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) का आयोजन पहले 21 जुलाई को किया जाना था, जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया और अब यह परीक्षा 25 जुलाई से हो रही है. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई 2022 तक चलेगी. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) का आयोजन देश के भीतर 500 शहरों और विदेश के 17 शहरों में किया जा रहा है. MHT CET 2022: पीसीएम कोर्सों के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, mahacet.org से करें डायरेक्ट डाउनलोड

जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा (JEE Main session 2 exam) में भाग लेने के लिए परीक्षा केंद्रों पर छात्र जमा होने लगे हैं. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दो पालियों में हो रही है. सुबह की पाली की परीक्षा 9 बजे से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करना बेहद अनिवार्य है. इसलिए छात्र परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले अपना फेस मास्क पहनें, एडमिट कार्ड के साथ ही अपना सैनिटाइजर बोतल लेकर जाएं और परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइट्म को लेकर जाएं, अन्यथा परीक्षा केंद्र से बाहर हो सकते हैं. JEE Main 2022 Topper: जेईई मेन में स्नेहा पारीक ने किया टॉप, सत्र 2 नहीं देंगी, सीधे जेईई एडवांस की करेंगी तैयारी

JEE Main 2022: इंजीनियरिंग में मिलता है प्रवेश

जेईई (मेन) जेईई (एडवांस्ड) के लिए एक पात्रता परीक्षा है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई मेन 2022 में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई), संस्थानों / विश्वविद्यालयों में भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित / मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई / बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. 
JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स

JEE Main 2022 Live: JEE Main Start Today Slot-1, Paper Analysis, student-reactions and Answer Key Highlights in Hindi:

जेईई मेन 2022 दूसरी पाली
जेईई मेन सत्र की दूसरी पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करना बेहद अनिवार्य है. इसलिए छात्र परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले अपना फेस मास्क पहनें, एडमिट कार्ड के साथ ही अपना सैनिटाइजर बोतल लेकर जाएं और परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें. 
जेईई मेन 2022 दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी. जेईई मेन 2022 परीक्षा स्लॉट 2 दोपहर 3 बजे शुरू होगा. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया है. जेईई मेन की दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे तक प्रवेश की अनुमति है.
JEE Main 2022: दूसरा पाली की परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का  2:30 pm बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा. हालांकि परीक्षा 3 बजे ही शुरू होगी. जेईई मेन की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है. 
जेईई मेन - 26 जुलाई शिफ्ट वन पेपर

जेईई मेन सत्र 2 की पहली पाली की परीक्षा कितनी मुश्किल और कितनी आसान थी, इस सवाल के जवाब में FIITJEE, Noida के हेड रमेश बतलिश ने कहा कि कठिनाई के क्रम के - गणित मध्यम रूप से कठिन था जबकि रसायन विज्ञान तीन विषयों में आसान था. कुल मिलाकर, यह पेपर छात्रों के अनुसार मध्यम स्तर का था.

जेईई मेन 2022: दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से, उम्मीदवार चेकलिस्ट देखें

-जेईई मेन सेशन 2 का एडमिट कार्ड 
-एक पासपोर्ट साइज फोटो
-वैध फोटो आईडी प्रमाण परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा. 
-ट्रांसपैरेंट बॉलपॉइंट पेन
जेईई मेन 2022 शिफ्ट वन पेपर: Difficulty level

जेईई मेन 2022 की पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो चुकी है. प्रश्न पत्र को लेकर छात्रों की प्रतिक्रिया अलग-अलग है. कुछ छात्रों के हिसाब से 
गणित का पेपर कठिन रहा तो कुछ के लिए भौतिकी आसान रहा तो कुछेक छात्रों के लिए रसायन विज्ञान की पेपर आसान रहा है. 
जेईई मेन 2022 की पहली पाली समाप्त

जेईई मेन 2022 सत्र 2 की पहली पाली की परीक्षा अब खत्म हो चुकी है. परीक्षा केंद्र से छात्रों का निकलना शुरू हो गया है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होनी वाली यह परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई है. 
AP EAPCET 2022 परिणाम घोषित
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) अनंतपुर ने आज 26 जुलाई को आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET 2022) का परिणाम घोषित कर दिया है. AP EAPCET की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in
से अपने AP EAPCET 2022 स्कोर की जांच कर सकते हैं.
जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा दो स्लॉट में

एनटीए इस साल दो सत्रों में जेईई मेन्स 2022 परीक्षा का आयोजन कर रहा है. जेईई मेन सत्र एक का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है, जिसमें स्नेहा पारीक ने टॉप किया था. स्नेहा जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा में भाग नहीं ले रही हैं, वे सीधे जेईई एडवांस देंगी. जेईई मेन जुलाई 2022 सत्र के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चल रही है.
जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा तिथि

एनटीए 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सज्ञ 2 आयोजित करेगा. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दो स्लॉट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. 
जेईई मेन 2022: भारत में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
IIT Madras
IIT Bombay
IIT Delhi
IIT Kharagpur
IIT Guwahati
IIT Kanpur
IIT Roorkee
IIT Hyderabad
NIT Tiruchirappalli
NIT Surathkal
जेईई मेन 2022: डे वन शिफ्ट टू एनालिसिस

छात्रों के एक बड़े वर्ग के लिए, गणित का हिस्सा मॉडरेट था. वहीं कुछ प्रश्नों में लेंदी कैलकुलेशन था. 7 से 8 प्रश्न कैलकुलेश से थे, 5 से भी कम प्रश्न अलजेब्रा, 2 से 3 प्रश्न वेक्टर और 3 प्रश्न डायमेनशिनल जियोमेट्री से थे. 
जेईई मेन 2022 का दूसरा दिन शुरू

जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र दूसरे दिन 26 जुलाई से शुरू होगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन 2022 परीक्षा का समय

जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा दो स्लॉट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का परीक्षा हॉल में जाना शुरू हो गया है.
जेईई मेन 2022: कोविड-19 गाइडलाइन्स

जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर जाएं. परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल के साथ ही परीक्षा के पूरे समय में छात्रों को COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का दूसरा दिन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र दिन 2 आज, 26 जुलाई को आयोजित करेगी. उम्मीदवार अपनी शिफ्ट एक परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे उपस्थित होंगे, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com