JEE Main Registration 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को कल बंद कर देगी. पहले जेईई मेन (JEE Main 2020) के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 मार्च को बंद होने वाली थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया गया था. जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक JEE Main के लिए आवेदन नहीं किया है वे कल तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि उम्मीदवार पहले 8 मार्च से 12 मार्च तक अपने फॉर्म एडिट कर सकते थे, लेकिन अब उम्मीदवार 13 मार्च से 16 मार्च तक फॉर्म एडिट कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE Main की परीक्षा 5 अप्रैल से 7 अप्रैल और 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित करेगी. अप्रैल महीने की आखिर तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2 के बजाए 3 पेपर (JEE Main Entrance Exam) का आयोजन करेगी. तीनों परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
ऐसे होगी परीक्षा
- B.E./B.Tech वाले उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
- B. Architecture का मैथमेटिक्स पार्ट I और एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट II का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. वहीं, ड्राइंग टेस्ट-पार्ट III, पेन पेपर के जरिए ऑफलाइन तरीके से होगा.
- B.Planning- मैथमेटिक्स पार्ट I, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट II और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन पार्ट III का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में दो बार JEE Main की परीक्षा का आयोजन करती है. इस साल पहला जेईई मेन जनवरी के महीने में आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 17 जनवरी को जारी कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं