विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2020

JEE Main 2020: गुजरात में पहले दिन 45% छात्रों ने छोड़ी जेईई मेन परीक्षा, जानिए डिटेल

JEE Main 2020: कोरोनावायरस महामारी और तमाम विरोधों के बीच 1 सितंबर से जेईई मेन परीक्षाएं शुरू हो गई हैं.

JEE Main 2020: गुजरात में पहले दिन 45% छात्रों ने छोड़ी जेईई मेन परीक्षा, जानिए डिटेल
JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा 6 सितंबर तक होगी.
Education Result

JEE Main 2020: कोरोनावायरस महामारी और तमाम विरोधों के बीच 1 सितंबर से जेईई मेन परीक्षाएं (JEE Main Exam) शुरू हो गई हैं. जेईई मेन के पहले दिन गुजरात में 45 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जेईई मेन को छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत पहले के वर्षों में 25-30% रहा है. लेकिन COVID-19 महामारी के बीच JEE मेन 2020 परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों का आंकड़ा  इस बार "10-15%" बढ़ गया है. 

1 सितंबर को जेईई मेन एग्जाम बी. आर्किटेक्चर  (JEE Main BArch) और बी. प्लानिंग (BPlanning Paper) के उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया. बता दें कि ओडिशा में 3,6000 उम्मीदवारों ने पहले दिन जेईई मेन 2020 की परीक्षा दी. 

JEE Main 2020: आज है जेईई मेन BTech का पेपर, जानिए कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

गुजरात के लिए जेईई कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र रावत ने पीटीआई को बताया, "जेईई मेन परीक्षा के पहले दिन 3,020 पंजीकृत छात्रों में से केवल 1,664 या 55% छात्र परीक्षा में मौजूद रहे, जबकि 1,356 (45%) छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए." उन्होंने आगे कहा, "आमतौर पर हर साल 25 से 30 फीसदी छात्र परीक्षा छोड़ते हैं. लेकिन इस बार परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 10 से 15 फीसदी बढ़ गई है. "

वहीं, पश्चिम बंगाल में जेईई परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को भारी बारिश और परिवहन की कमी के कारण पहले दिन अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी मुश्किल हुई. दूसरी ओर बिहार में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष सावधानी और सामाजिक दूरी के उपायों के बीच इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: