जेईई मेन 2019 रिजल्ट (JEE Main Result) में अभी समय लग सकता है. NTA के एक अधिकारी ने NDTV से बातचीत में कहा, ''JEE Main परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह नहीं जारी होगा, रिजल्ट में अभी समय लग सकता है.'' जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करना होगा. बता दें कि JEE Main 2019 परीक्षा 7,8, 9, 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इसमें करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें कि JEE Main 2019 की पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी. JEE Main परीक्षा के लिए जनवरी में 9,35,741 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. अप्रैल सत्र में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए 6,543 उम्मीदवारों की वृद्धि हुई. वहीं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या जनवरी में 1,80,052 से गिरकर अप्रैल में 1,69,767 हो गई.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
JEE Main Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
अन्य खबरें
UP Board Result 2019: जल्द ही घोषित होगी तारीख, इस सप्ताह आ सकता है रिजल्ट, जानिए डिटेल
HPBOSE 12th Result 2019: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट मोबाइल पर ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं