JEE Advanced 2024 Registration: आईआईटी मद्रास यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Madras) जेईई एडवांस्ड 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कल यानी 7 मई को समाप्त कर देगा. ऐसे में योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं और बिना समय गवाएं जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई करें. जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने इस साल जेईई मेन 2024 के बीई, बीटेक पेपर में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों सहित) में से एक हो.
CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 1600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान 10 मई तक करना होगा.
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. बता दें कि जेईई एडवांस्ड प्रश्न पत्र में दो पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा भारत में 229 परीक्षा केंद्रों और अबू धाबी, दुबई और काठमांडू सहित विदेश में तीन नए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply JEE Advanced 2024
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
इसके बाद “JEE (MAIN) 2024 Qualified Candidate Registration” टैब पर क्लिक करें.
अब पंजीकरण पूरा करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं