CBSE Class 10th, 12th Result 2024 Updates: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2024 घोषित करेगा. हालांकि बोर्ड ने इस साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके मई में आने की पूरी संभावना है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले साल के रिकॉर्ड को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 12 मई से 15 मई तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि बीते साल को छोड़ दें तो उससे पहले सीबीएसई रिजल्ट मई के तीसरे और चौथे हफ्ते में जारी किए गए थे. लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में बोर्ड पर जल्द से जल्द 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जारी करने का दवाब है. बीते शुक्रवार को बोर्ड ने अपनी साइट पर बताया कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं.
CBSE Result 2024: क्या सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 12 मई को आ रहा है? जानें पूरी बात
सीबीएसई बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता ने पहले कहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षा 2024 के रिजल्ट मई में जारी किए जाएंगे. कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है और रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकता है. उम्मीद है कि ये घोषणा इसी हफ्ते हो सकती है. एक बार घोषित होने के बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. स्टूडेंट सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम को cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in जैसी वेबसाइटों पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करना होगा.
इस साल से बदल गई सीबीएसई 11वीं, 12वीं परीक्षा का प्रारूप
सीबीएसई ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं के प्रारूप को संशोधित किया है. पिछले वर्ष की तुलना में योग्यता-आधारित प्रश्नों के वेटेज में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है, जबकि लघु और दीर्घकालिक उत्तरों के लिए वेटेज को कम किया गया है. इसलिए, कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन प्रश्नों का वेटेज 50 प्रतिशत होगा, जबकि 2023-24 सत्र में 40 प्रतिशत था. लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए वेटेज पिछले सत्र के 40 प्रतिशत के मुकाबले घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं