विज्ञापन
This Article is From May 08, 2024

CISCE 10th, 12th Result 2024: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.47 प्रतिशत और 12वीं में 98.19 प्रतिशत बच्चे पास, Direct Link

ICSE, ISC Results 2024 Updates: आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.47 प्रतिशत जबकि आईएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.आईसीएसई की परीक्षा में 2, 43, 617 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 99, 901 बच्चों ने दी.

CISCE 10th, 12th Result 2024: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.47 प्रतिशत और 12वीं में 98.19 प्रतिशत बच्चे पास, Direct Link
CISCE 10th, 12th Result 2024: सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी बोर्ड रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

ICSE, ISC Results 2024 Updates: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सीआईएससीई (CISCE Result 2024) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीआईएससीई ने आज सुबह 11 बजे आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.47 प्रतिशत जबकि आईएससी यानी सीआईएससीई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जिन छात्रों ने सीआईएससीई से आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं और आईएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को यूनिक आईडी, इडेक्स और कैप्चा दर्ज करना होगा. आपको बता दें कि इस साल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल तक चली थीं. इस साल आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 2 लाख 43 हजार, 617 बच्चों ने भाग लिया था. वहीं आईएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 99, 901 बच्चों ने दी थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दी है. 

CISCE Class 10th, 12th Results 2024: डायरेक्ट लिकं

Latest and Breaking News on NDTV

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा

लड़कियों का रहा बेहतर प्रदर्शन

आईसीएसई और आईएससी दोनों में ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएसई या कक्षा 10 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं कक्षा में भी, लड़कों के पास प्रतिशत 97.53 प्रतिशत की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर यानी 98.92 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सीआईएससीई की आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 2,43,617 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1,30,506 या 53.57 लड़के और 1,13,111 या 46.43 प्रतिशत लड़कियां हैं. आईएससी यानी कक्षा 12वीं में 99,901 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 52,765 (52.82 प्रतिशत) लड़के और 47,136 (47.18 प्रतिशत) लड़कियां हैं.

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

ICSE Result 2024: इतने पास और इतने फेल

आईसीएसई यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन की परीक्षा इस साल 2, 42, 328 बच्चों ने दी है, जिसमें 1, 29, 612 बच्चे पास हुए हैं, प्रतिशत की बात करे तो यह 99.31 प्रतिशत रहा है. वहीं आईसीएसई में 1,12, 716 लड़कियां पास रहीं, जिनका प्रतिशत 99.65 प्रतिशत रहा है. सीआईएससीई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1, 289 बच्चे फेल हुए हैं, जिनमें 894 लड़के और मात्र 395 लड़कियां हैं. वहीं इस परीक्षा में 2, 43, 617 स्टूडेंट ने दसवीं की परीक्षा दी है. 

ISC Result 2024: इतने पास और इतने फेल

सीआईएससीई के आईएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट की बात करें तो इस साल कुल 98,088 स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें 51,462 लड़के और 46, 626 लड़कियां हैं. वहीं कुल 1,813 बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैंस जिनकी प्रतिशता 1.81 प्रतिशत है. आईएससी रिजल्ट में 1,303 लड़के और 510 लड़कियां फेल रहे हैं. 

किस कैटेगरी के बच्चे पास

आईसीएसई में अनुसूचित जाति वर्ग के 15,026 छात्र 99.11% की सफलता दर के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8,255 छात्र 98.39% की सफलता दर के साथ वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 56,803 छात्र 99.52% की सफलता दर के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. 

10वीं, 12वीं में दिव्यांगजनों का रिजल्ट 

आईएससी में दिव्यांगजनों का रिजल्ट अच्छा रहा है. सीखने में कठिनाई वाले 236 व्यक्तियों में से 18 स्टूडेंट ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. इसके अतिरिक्त, 11 दृष्टिबाधित स्टूडेंट थे, जिनमें से 2 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं आईसीएसई में 40 में से 12 दृष्टिबाधित छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. सीखने में कठिनाई वाले 1,088 स्टूडेंट थे, जिनमें से 98 उम्मीदवारों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। इसके अतिरिक्त, 40 दृष्टिबाधित मामले थे, जिनमें से 12 स्टूडेंट ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 

आईसीएसई परीक्षा 60 विषयों के लिए

आईसीएसई परीक्षा 60 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, 13 विदेशी भाषाएं और 1 शास्त्रीय भाषा थी. 

आईएससी परीक्षा में 47 विषय

आईएससी के लिए, परीक्षा 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं, 4 विदेशी भाषाएं, 2 शास्त्रीय भाषाएं शामिल थीं.

21 फरवरी से अप्रैल तक परीक्षा

आईसीएसई और आईएससी परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी, लेकिन 4 अप्रैल 2024 तक चलीं. क्योंकि काउंसिल को दो पेपरों को रीशेड्यूल करना पड़ा था. सीआईएससीई ने 26 फरवरी को होने वाला कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर अपरिहार्य कारणों के चलते 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था

क्यों नहीं खुल रही CBSE की मेन वेबसाइट और Results सेक्शन, क्या सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो रहा जारी?

आईसीएसई रिजल्ट 2024: इस रीजन का रिजल्ट रहा बेहतर

सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है.  इस साल वेस्टर्न रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर पर रहा है. वेस्टर्न रीजन से 99.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. अन्य रीजन की बात करें तो नॉर्थ रीजन का पास प्रतिशत 98.01%, ईस्ट का 99.24%, वेस्ट का 99.91%, साउथ का 99.88% और विदेशी छात्रों का रिजल्ट 93.54% रहा है. 

ICSE, ISC Results 2024 : दोनों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65% है, जबकि लड़कों ने 99.31% का उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% है, जबकि लड़कों का 97.53% उत्तीर्ण प्रतिशत  है.

आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check ICSE,  ISC Board Result 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

  • आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं और आईएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिए 'CISCE Results 2024' लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • इसके साथ ही आईसीएसई या आईएससी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब स्टूडेंट आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com