JEE Advanced 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati ) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन या जेईई एडवांस 2023 (JEE Advanced 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2023 की सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए उम्मीदवार 4 मई 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं शुल्क का भुगतान 5 मई 2023 तक करना होगा. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साल 2023 में बारहवीं की परीक्षा देने वाले या दे चुके छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन फीस
जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों) के उम्मीदवारों को 1450 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2900 रुपये देना होगा.
WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 20 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
जेईई एडवांस 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाना है. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर और ड्यूल डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है. एक उम्मीदवार लगातार दो साल में अधिकतम दो बार जेईई एडवांस दे सकता है.
जेईई एडवांस्ड पेपर
जेईई एडवांस 2023 में दो प्रश्न पत्र होंगे- पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही पेपर तीन घंटे की अवधि के होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र में तीन भाग होंगे- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ. प्रश्न पत्रों में उम्मीदवारों की समझ, तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता का परीक्षण करने के लिए प्रश्न होंगे. जेईई एडवांस्ड में नेगेटिव मार्किंग भी है. जेईई एडवांस 2023 के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं