RRB Allahabad Group D Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने गुरुवार को आरआरबी इलाहाबाद ग्रुप डी का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. रेलवे की इस भर्ती परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार आरआरबी इलाहाबाद (RRB Allahabad) की आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. बोर्ड ने आरआरबी इलाहाबाद ग्रुप डी रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स (cut off marks) भी जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना पर्सेंटाइल स्कोर, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और पीईटी के लिए शॉर्ट-लिस्टिंग स्टेटस आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से लॉग इन करके देख सकते हैं.
RRB Allahabad Group D Result 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
आरआरबी इलाहाबाद ग्रुप डी का रिजल्ट 2022 को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. ऑनलाइन स्कोर चेक करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2022 तक है.
आरआरबी द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था. यह परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक चली थी. परीक्षा का आयोजन देख भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के पात्र हैं. आरआरबी द्वारा नियत समय में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) की तारीखों और स्थान की घोषणा की जाएगी.
WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 20 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म
अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों के लिए पीईटी प्रोग्राम (PET) आरआरसी के अध्यक्षों द्वारा आरआरसी (RRC) की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आरआरबी इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं