JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 28 अगस्त को होनी है, इस परीक्षा मे भाग लेने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay) बांबे जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड (JEE Advanced Admit Card 2022) को आज जारी कर सकता है. जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त सूचना के मुताबिक जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड (JEE Advanced Admit cards) मंगलवार 23 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा (JEE Advanced 2022 exam) देने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आईआईटी बांबे (IIT Bombay) से प्राप्त सूचना के मुताबिक जेईई एडवांस्ड एडिमट कार्ड (EE Advanced Admit Card 2022) आज सुबह 10 बजे जारी किया जा सकता है. जैसे ही एडमिट कार्ड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा, आईआईटी जेईई की परीक्षा (IIT JEE exam) देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा (JEE Advanced exam) उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने जेईई मेन्स 2022 की परीक्षा (JEE Mains 2022 exam) उत्तीर्ण की है और देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में प्रवेश पाना चाहते हैं. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 28 अगस्त 20222 को आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 11 सितंबर 2022 तक जारी किया जाएगा.
आईआईटी जेईई ने आधिकारिक सूचना में कहा, “जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से, आईआईटी बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, बैचलर-मास्टर ड्यूल डिग्री इन इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता है. जो छात्र ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के लिए नामांकित होते हैं उन्हें बैचलर और मास्टर्स दोनों डिग्री सफलतापूर्वक पूरा करने पर दी जाती है."
अभी तक अटकी हुई है केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं