JEE Advanced AAT result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology), बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो आवेदक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jee.adv.ac.in पर जाकर अपने परिणाम जांच कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड AAT रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करना होगा. AAT रिजल्ट (JEE Advanced 2022 AAT result) देखने का डायरेक्ट लिंक और तरीका जानने के लिए पूरा पढ़ें.
एएटी परीक्षा 14 सितंबर, 2022 को पूरे देश में आयोजित की गई थी. B.Arch कार्यक्रम केवल IIT (BHU) वाराणसी, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की में उपलब्ध है. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इन IIT के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जेईई एडवांस एएटी 2022 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए विवरण देखें.
एजुकेशन से जुड़ी अन्य न्यूज़ देखें
JEE Advanced AAT result 2022: कैसे चेक करें?
IIT JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर एएटी के लिए जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें.
रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
परिणाम की जांच करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड एएटी रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
कट-ऑफ से ऊपर अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण माना जाएगा. एएटी में कोई अलग रैंकिंग नहीं है. साथ ही किसी भी वर्ग के छात्रों के लिए अलग से कोई कट-ऑफ नहीं है. सीटों का आवंटन जेईई (एडवांस्ड) 2022 और बी आर्क में श्रेणीवार अखिल भारतीय रैंक के आधार पर होगा. केवल योग्य उम्मीदवारों को बी.आर्क कार्यक्रम में प्रवेश दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं