जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर चल रहे लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. जेएनयू ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के एक आदेश के बाद विश्वविद्याल में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की.
जेएनयू ने 19 अप्रैल को पहली बार परिसर के अंदर लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद दिल्ली सरकार के आदेशों के बाद विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल और 3 मई को लॉकडाउन बढ़ा दिया था.
जेएनयू ने अपने आदेश में कहा, डॉक्टर बी-आर अम्बेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी सोमवार को सुबह 10 बजे से 17 मई को सुबह 9 बजे तक "सख्ती से बंद" रहेगी. विश्वविद्यालय ने पब्लिक प्लेस पर या कम्यूनिटी सेंटर में किसी भी विवाह समारोह पर भी रोक लगा दी है.
जेएनयू ने सिक्योरिटी ब्रांच को व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही की प्रभावी जांच सुनिश्चित करने और कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए परिसर के अंदर कई स्थानों पर पिकेट लगाने का निर्देश दिया है.
कोई भी व्यक्ति बताए गए निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं