Jammu University Exams 2021: यूजी कोर्सेज के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, यहां करें चेक

जम्मू विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

Jammu University Exams 2021: यूजी कोर्सेज के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, यहां करें चेक

नई दिल्ली:

जम्मू विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. आर्ट्स, सोशल साइंस,  साइंस, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के फैकल्टी के लिए विभिन्न UG कोर्सेज के लिए डेट शीट जारी की गई है. बता दें, विभिन्न कोर्सेज के लिए परीक्षा 22 जून से शुरू होगी.

तीन वर्षीय B.A/B.Sc./B.Sc. गृह विज्ञान./B.Com/B.B.A./B.C.A/ B.A अंग्रेजी (ऑनर्स)/B.Com (ऑनर्स) डिग्री (सामान्य)   पाठ्यक्रम स्नातक प्रथम सेमेस्टर (नॉन-CBCS) परीक्षा 2020 (DDE और निजी उम्मीदवार)। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

विश्वविद्यालय ने पहले फैसला किया था कि विभिन्न सेमेस्टर के लिए अंडर ग्रेजुएट परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक मोड में आयोजित की जाएगी. नियमित और निजी उम्मीदवारों के लिए सेमेस्टर I, III और V की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. अधिक विवरण उम्मीदवार जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com