विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 12, 2022

जामिया कैंपस खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

छात्र संगठनों ने जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में ऑफ़लाइन शैक्षणिक गतिविधि को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.

Read Time: 3 mins
जामिया कैंपस खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 
छात्रों ने आंदोलन करने की धमकी दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने फरवरी से दिल्ली में सभी स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं.14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के स्कूल खुलने जा रहे हैं. वहीं जामिया के छात्र कैंपस खोलेन की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र संगठनों ने जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में ऑफ़लाइन शैक्षणिक गतिविधि को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे छात्र संगठनों को विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जामिया को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जाएगा.

अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के साथ अन्य छात्र संगठनों और जामिया के छात्रों ने साथ मिलकर कैंपस को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं. संगठनों ने अपने बयान में कहा है कि जामिया दो साल से बंद है और देश भर के स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के दिशानिर्देशों के बाद से जामिया को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रर्दशन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब वे विरोध प्रदर्शन के लिए गेट नंबर 7 के सामने पहुंचे, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया, हालांक  पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है.

चीफ प्रॉक्टर ने प्रदर्शनकारियों से बात की और घोषणा की कि जामिया चरणों में फिर से खुलेगा और पहले चरण की अधिसूचना मंगलवार तक जारी कर दी जाएगी. वहीं मंगलवार तक फिर से खोलने की अधिसूचना जारी नहीं होने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आंदोलन करने की धमकी दी.

यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने कहा, 'डीन और चेयरपर्सन के बीच एक बैठक हुई और अगले हफ्ते तक कैंपस को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय पहले उन छात्रों को बुलाने की योजना बना रहा है, जिनके पीएचडी सबमिशन पास हैं और दंत चिकित्सा विभाग के छात्रों को जिन्हें प्रैक्टिकल की जरूरत है.

 ये भी पढ़ें ः Delhi University Reopening Soon: आईपी यूनिवर्सिटी और जेएनयू के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में जल्द ही होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

आईपी यूनिवर्सिटी और जेएनयू में 100 फीसद क्षमता के साथ आज से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET UG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में हो सकती है देरी, शेड्यूल अब तक नहीं हुआ जारी 
जामिया कैंपस खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Next Article
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;