जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में कई कोर्सेस में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश में लगे लॉगडाउन (Lockdown) के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. कोरोनावायरस के मद्देनजर जामिया ने दूसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाई है. पिछले महीने भी विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से दाखिले के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी थी.
यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है, "लॉकडाउन की अवधि बढ़ने और गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख को 4 मई तक बढ़ा दिया गया है. "
जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने सत्र 2020-21 के एडमिशन के लिए फरवरी के महीने में एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया था. इसके अलावा उन्होंने अगले सत्र 2020 के लिए जामिया में एडमिशन का प्रोस्पेक्टस 2020 भी लॉन्च किया था. इसके बाद जामिया में एडमिशन के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराए गए थे.
जामिया में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in पर मौजूद हैं. ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म सभी यूजी (UG), पीजी (PG), पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, MPhil/PhD कोर्सेस के लिए उपलब्ध हैं.
जामिया में एडमिशन के टेस्ट पहले 18 अप्रैल से शुरू होने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन 3 मई तक बंद रहेंगे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही टेस्ट की नई तारीखें जारी की जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं