विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

JAC Jharkhand Class 10th Results Live Updates: जारी हुआ 10वीं क्लास का रिजल्ट, जानिए चेक करने का तरीका

JAC Class 10th result 2020: झारखंड बोर्ड आज 10वीं के बोर्ड का रिजल्ट जारी कर देगा. 10वीं की रिजल्ट जारी होते ही jacresults.com और jac.nic.in पर देखा जा सकेगा.

JAC Jharkhand Class 10th Results Live Updates: जारी हुआ 10वीं क्लास का रिजल्ट, जानिए चेक करने का तरीका
JAC Class 10th result 2020: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा.
नई दिल्ली:

JAC Class 10th Result 2020 Live Updtaes: झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी करेगा. रिजल्ट 1 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के अंत में खत्म हो गई थीं, लेकिन राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते कॉपियां जांचने का काम 28 मई को शुरू हो पाया था. लॉकडाउन के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राज्य के 67 केंद्रों में कॉपी जांचने का काम हुआ. कोरोनावायरस के चलते झारखंड बोर्ड का रिजल्ट इस साल देर से जारी किया जा रहा है. पिछले साल रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था. साल 2019 में 70.77 फीसदी छात्र झारखंड के बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे.

Jharkhand Class 10th Results Live Updates

8 July, 02.50 PM: 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 1,48,051 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. 12,24,036 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन मिली है, जबकि 16,841 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं. 

8 July, 02.30 PM: इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 75.88 फीसदी है, जबकि 74.25 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं.

8 July, 02.10 PM: इस बार 10वीं की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 

8 July, 01.40 PM: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है.

8 July, 01.10 PM: नई जानकारी के मुताबिक, झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट करीब 2 बजे तक जारी करेगा. 

8 July, 12. 50 PM: झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा घोषित किया जाएगा.

8 July, 12. 35 PM:  JAC ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि  ‘jacresults.in' एक फेक वेबसाइट है. इसलिए उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in पर ही अपना रिजल्ट चेक करें. 

8 July, 11.45 AM: झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 1 बजे जारी करेगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड तैयार रखें.  

8 July, 11.05 AM: झारखंड 11वीं क्लास में इस साल 95.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.  

8 July, 10.50 AM: इस साल झारखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार करीब 3 लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं. 

8 July, 10.35 AM: जेएसी की 8वीं और 9वीं के रिजल्ट जून में ही जारी किए जा चुके हैं. 11वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जा चुका है.

8 July, 10.25 AM: Jharkhand Class 10th Results: ऐसे करें चेक
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन करें.
स्टेप 2 : 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : मांगी जा रही जानकारी टाइप करें. 
स्टेप 4 : सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा. 

8 July, 10.10 AM: साल 2019 में 70.77 फीसदी छात्र झारखंड के बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे.

8 July, 10.00 AM: पिछले साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 4,39,892 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 3,10,158 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com