Jharkhand Board Class 10th Result 2020: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है. इस साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.85 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पास होने वाले स्टूडेंट्स में लड़कों का पास प्रतिशत 75.88 फीसदी है, जबकि 74.25 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं.
10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 1,48,051 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. 12,24,036 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन मिली है, जबकि 16,841 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा की.
बता दें कि बोर्ड आज टॉपर्स के नाम और मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JAC 10वीं क्लास की परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही फरवरी में पूरी हो गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. मूल्यांकन की प्रक्रिया 28 मई से 67 केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके शुरू की गई थी. साल 2019 में 70.77 फीसदी छात्र झारखंड के बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे. बीते साल रिजल्ट 18 मई को घोषित कर दिया गया था. वहीं इस साल 8 जुलाई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया गया है.
JAC Class 10th result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन करें
स्टेप 2 : 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: मांगी जा रही जानकारी टाइप करें.
स्टेप 4 : सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा.
आपको बता दें कि जेएसी की 8वीं और 9वीं के रिजल्ट जून में ही जारी किए जा चुके हैं. 11वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं