विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

ISC Exam 2024: आईएससी केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, बोर्ड ने नोटिस किया जारी, बताई एग्जाम की नई तारीख 

ISC Board Exams 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी 12वीं केमिस्ट्री पेपर परीक्षा स्थगित कर दी है. 

ISC Exam 2024: आईएससी केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, बोर्ड ने नोटिस किया जारी, बताई एग्जाम की नई तारीख 
"ISC Chemistry Exam 2024 Postponed: केमिस्ट्री का पेपर स्थगित
नई दिल्ली:

ISC Chemistry Exam Postponed: सीबीएसई बोर्ड, स्टेट बोर्ड समेत सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हैं. आज यानी 26 फरवरी को आईएससी केमिस्ट्री का पेपर होना था. वहीं एक बड़ी खबर आ रही है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी यानी 12वीं केमिस्ट्री का पेपर 1 स्थगित कर दिया है. पेपर आज दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आईएससी केमिस्ट्री का पेपर रद्द कर दिया गया. अब यह पेपर 21 मार्च को दोबारा कराया जाएगा. खबरों की मानें तो ऐसा पेपर लीक होने के चलते हुआ है, हालांकि काउंसिल ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. सीआईएससीई ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है। आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च 2024, दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।

काउंसिल की उप सचिव संगीता भाटियाम ने अपने नोटिस में पेपर स्थगित होने की जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने इसके कारणों का उल्लेख नहीं किया है. नोटिस में कहा, ''कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है. आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च 2024, दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है.'' ऐसी अटकलें हैं कि सीआईएसई कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर कहीं न कहीं लीक हो गया होगा. यही कारण है कि काउंसिल ने अंतिम समय में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा

सीआईएससीई द्वारा अचानक पेपर स्थगित करने के फैसले से आज हजार छात्र और उनके माता-पिता परेशान हुएं. बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद पेपर रद्द करने की जानकारी मिली है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों के प्रिंसिपल ने परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों को कहा कि उनका पेपर लीक हो गया है और वे वापस घर जाएं. 

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MPPEB PNST GNMTST Result 2024: मध्य प्रदेश नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें
ISC Exam 2024: आईएससी केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, बोर्ड ने नोटिस किया जारी, बताई एग्जाम की नई तारीख 
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Next Article
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com