विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

'अपने बारे में बताएं'... इंटरव्यू में इस सवाल से यूं निपटें

'अपने बारे में बताएं'... इंटरव्यू में इस सवाल से यूं निपटें
'अपने बारे में बताएं'... ये सवाल इंटरव्यू में अकसर पूछ लिया जाता है. सवाल बेहद आसान सा है लेकिन कइयों के पसीने छुड़ा देता है. उत्तर में किस बात का जिक्र करना है किसका नहीं, सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है. इसी की जानकारी न होने पर बहुत से लोग लंबी लंबी कहानी सुनाने लग जाते हैं. तो यहां जानिए कैसे आप दे सकते हैं इस सवाल का जवाब... 

वर्तमान के बारे में पहले बताएं
ध्यान रहे कि हायरिंग मैनेजर इस सवाल के जरिए आपका प्रेजेंट, पास्ट जानना चाहता है. वह फ्यूचर में आपकी दिलचस्पी के बारे में भी जानना चाहता है. तो आपको सबसे पहले अपने वर्तमान से इस उत्तर की शुरुआत करनी चाहिए. उसके बाद पास्ट और फिर फ्यूचर. वर्तमान के बारे में आपको बताना चाहिए कि आप कहां और किस पद पर कार्य करते हैं. ध्यान रहे कि आपके उत्तर ऐसे होने चाहिए जो जॉब की प्रकृति के अनुकूल हो, न कि विपरीत. 

अपने एक्सपीरियंस और स्किल्स के बारे में बताएं
इस सवाल के जवाब में आप अपनी स्किल्स और एक्सपीरियंस के बारे में बताएं. उत्तर देते समय आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए. उन बातों और काम को ज्यादा फोकस करके बताएं जिस पद के लिए आप नौकरी पाने गए हैं. 

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने से बचें 
अपने बारे में बताने का मतलब अपनी तारीफें करना नहीं होता. अपनी उपलब्धियां जरूर बताएं लेकिन सही तरह से और जहां जरूरी हो. नहीं ऐसा लगेगा कि आप अहंकारी है. आपमें काफी एटीट्यूड है. 

बताएं कि आप ये जॉब क्यों ज्वॉइन करना चाहते हैं 
आखिर में आप अपने फ्यूचर गोल्स शेयर कर सकते हैं. आप बता सकते हैं कि ये जॉब क्यों पाना चाहते हैं.  अपने रिज्यूमे में लिखी बातों को न दोहराएं. एक बात को बार-बार न कहें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
'अपने बारे में बताएं'... इंटरव्यू में इस सवाल से यूं निपटें
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com