विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

INI CET 2022: परीक्षा में सीट संरचना के तय मानकों को लेकर SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को केंद्र सरकार और एम्स से एक याचिका पर जवाब मांगा है और नोटिस जारी किया है.

INI CET 2022: परीक्षा में सीट संरचना के तय मानकों को लेकर SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
एक छात्र संगठन की तरफ से दायर याचिका पर SC ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
नई दिल्ली:

INI CET 2022 : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को केंद्र सरकार और एम्स से एक याचिका पर जवाब मांगा है और नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए उच्चतम न्यायालय ने जानकारी मांगी है कि राष्ट्रीय महत्ता के संस्थान में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में उम्मीदवारों को संस्थागत प्राथमिकता के आधार पर सीट संरचना का मानक किस तरह से तय किया गया है. ये याचिका एक छात्र संगठन की तरफ से दायर की गई थी. इस याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने की.

ये भी पढ़ें-  मणिपुर में भाजपा में 'शामिल' हुए 3 विधायकों को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर का फैसला रद्द किया

न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका की सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स और अन्य को एक छात्र संगठन की तरफ से दायर याचिका पर नोटिस जारी किया. केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए पीठ ने कहा, ‘‘नोटिस जारी किया जाए जिस पर 10 जनवरी, 2022 तक जवाब दाखिल किया जाना चाहिए.'' पीठ में न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति बी. वी. नवरत्न भी शामिल थे. शीर्ष अदालत एम्स भोपाल के छात्र संगठन एवं अन्य की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. जिसने संस्थागत प्राथमिकता वाले छात्रों के लिए रोस्टर/पाठ्यक्रम वार सीट आवंटन पर सूचना देने के लिए भी कहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com