विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 06, 2020

महाराष्ट्र में मई 2021 से पहले नहीं होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

महाराष्ट्र के स्कूल 13 नवंबर से आंशिक रूप से फिर से खुलेंगे, महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Maharashtra School Education Minister Varsha Gaikwad) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी.

Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र में मई 2021 से पहले नहीं होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
महाराष्ट्र में मई 2021 से पहले नहीं होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के स्कूल 13 नवंबर से आंशिक रूप से फिर से खुलेंगे, महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Maharashtra School Education Minister Varsha Gaikwad) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोनावायरस स्थिति के कारण मई 2021 से पहले आयोजित नहीं की जाएंगी. 

वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "कोरोनावायरस महामारी लंबे समय तक चलने की संभावना है. हमने सिलेबस पूरा करने और परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर चर्चा की है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मई से पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सकेगा."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने इस मुद्दे पर भी चर्चा की है कि पाठ्यक्रम को कितना कम किया जा सकता है, ताकि शिक्षक बचे हुए सिलेबस को पूरा कर सकें. हमें कम से कम 25 फीसदी पाठ्यक्रम में कटौती करनी होगी."

आमतौर पर महाराष्ट्र में HSC (कक्षा 12वीं) और HSLC (कक्षा 10 वीं) बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित की जाती हैं. लेकिन इस साल COVID-19 महामारी के कारण शैक्षणिक गतिविधियां गड़बड़ा गई हैं. 

11वीं के छात्रों के लिए शुरू हुईं फ्री ऑनलाइन कक्षाएं
वहीं, महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने हाल ही में 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं, ताकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से उनका साल बेकार नहीं जाए. राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक दिनकर पाटिल ने कहा कि यूट्यूब पर कक्षाएं शुरू हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट, एनटीए जल्द करेगा जारी, चेक अपडेट्स  
महाराष्ट्र में मई 2021 से पहले नहीं होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 
Next Article
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;