केरल सरकार ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 1 जून से फिर से शुरू होंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा, "एक जून से शुरू होने वाली कक्षाएं छात्रों के आत्मविश्वास बढ़ाने को अधिक महत्व देंगी."
मंत्री ने कहा, "हमने पिछले साल उन छात्रों के लिए डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था की थी, जो उनका इंतेजाम नहीं कर सकते थे. अगर उनमें कोई खामी है तो हम उन्हें ठीक करने में मदद करेंगे. इस पर मदद करने के लिए शिक्षक और शिक्षक संगठन आगे आए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "राज्य सरकार इस वर्ष ऑनलाइन कक्षाओं को अधिक महत्व देगी. मंत्री ने कहा, "पिछले साल टीवी चैनलों के माध्यम से कक्षाओं को अधिक महत्व दिया गया था, हालांकि इस साल शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं को अधिक महत्व देंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं