IIT गुवाहाटी ने पानी से तेल अलग करने वाला तंतु विकसित किया
नई दिल्ली: IIT Guwahati News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा तंतु विकसित किया है, जो पानी से तेल को आसानी से अलग कर सकता है. आईआईटी गुवाहाटी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक ऐसा तंतु विकसित किया है, जो पानी से तेल को अलग कर सकता है. इससे तेल रिसाव के कारण होने वाले समुद्री प्रदूषण से निपटने में मदद मिलेगी. आईआईटी गुवाहाटी के रासायनिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर वैभव गौड़ ने बताया कि चावल की भूसी का इस्तेमाल कर सिलिका नैनो पार्टिकल्स आवरण वाला कपास तंतु विकसित किया गया है.