विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 09, 2018

IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे और IISC बेंगलुरु समेत 6 संस्थानों को मिला 'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज 6 यूनिवर्सिटियों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की.

Read Time: 4 mins
IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे और IISC बेंगलुरु समेत 6 संस्थानों को मिला 'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा
आईआईटी दिल्ली
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज 6 यूनिवर्सिटियों को उत्‍कृष्‍ट संस्थान का दर्जा देने की घोषणा की. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे और आईआईएससी बेंगलुरु शामिल हैं. मंत्रालय ने निजी क्षेत्र से मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, बिट्स पिलानी और जियो इंस्टीट्यूट को भी उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान किया. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस अवसर पर कहा कि देश के लिए उत्‍कृष्‍ट संस्थान (इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस) काफी महत्वपूर्ण है. हमारे देश में 800 यूनिवर्सिटियां हैं लेकिन एक भी यूनिवर्सिटी वर्ल्ड टॉप 100 या वर्ल्ड टॉप 200 की लिस्ट में शामिल नहीं है. आज के फैसले से इसे हासिल करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इससे इन संस्थानों के स्तर एवं गुणवत्ता को तेजी से बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और पाठ्यक्रमों को भी जोड़ा जा सकेगा. इसके अलावा विश्व स्तरीय संस्थान बनाने की दिशा में जो कुछ भी जरूरी होगा, किया जा सकेगा. जावड़ेकर ने कहा कि रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए टिकाऊ योजना, पूरी तरह से स्वतंत्रता और सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को सार्वजनिक आर्थिक मदद की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्रतिबद्धता हस्तक्षेप नहीं करने और संस्थानों को अपने अनुरूप आगे बढ़ने की अनुमति प्रदान करना है.

Super 30 में अब सिर्फ बिहार ही नहीं देश भर के स्‍टूडेंट करेंगे तैयारी

उन्होंने कहा कि इस दिशा में नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से एक और मील का पत्थर स्थापित करने वाली पहल की गई. विशेषज्ञ समिति की ओर से उत्कृष्ट संस्थानों का चयन किया गया है और आज हम 6 यूनिवर्सिटियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं जिसमें 3 सार्वजनिक क्षेत्र के और 3 निजी क्षेत्र के संस्थान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इससे संस्थान अपना निर्णय ले सकेंगे. इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी स्टूडेंट को शिक्षा के अवसर और स्कॉलरशिप, ब्याज में छूट, फीस में छूट जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सके.

जावड़ेकर ने आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे और आईआईएससी बेंगलुरु के साथ मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, बिट्स पिलानी और जियो इंस्टीट्यूट को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा मिलने पर बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में मान्यता मिल सकेगी. जावड़ेकर ने कहा कि देश के आईआईटी में लड़कियों की हिस्सेदारी 14 फीसदी हो गई है और दो साल पहले की तुलना में यह 8 फीसदी बढ़ी है. मंत्री ने आईआईएससी बेंगलुरु को गौरव का विषय बताया और कहा कि इस संस्थान में बेहतर बनने की संभावना है.

UGC NET 2018: नए पैटर्न ने दी अभ्यर्थियों को राहत, Answer Key अगस्त के आखिरी सप्ताह में होगी जारी

यह संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र का संस्थान है, इसे ऑटोनॉमस बना दिया गया है, ताकि यह वास्तव में विश्व स्तरीय संस्थान बन सके. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे को बधाई देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि इन दोनों उत्कृष्ट संस्थानों को सरकार आर्थिक मदद देगी, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के जिन संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया है, उन्हें अगले पांच वर्षो के दौरान 1000 करोड़ रूपये का सरकारी अनुदान मिलेगा.

(इनपुट- पीटीआई)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MAH LLB Result 2024: महा एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी रिजल्ट की घोषणा जल्द, डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट 
IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे और IISC बेंगलुरु समेत 6 संस्थानों को मिला 'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो
Next Article
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;