GATE Results 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) 16 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2020) का रिजल्ट जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने गेट की परीक्षा दी है वो आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (GATE Result 2020) चेक कर सकेंगे. बता दें कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने कराया था.
गेट का एंट्रेंस एग्जाम (GATE 2020 Exam) इस बार 1,2,8 और 9 फरवरी को आयोजित किया गया था. GATE 2020 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में दो सत्रों में हुई थी. गेट की आंसर-की पर आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख 21 फरवरी थी. गेट 2020 के रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा के नंबर अगले 3 साल तक मान्य रहेंगे.
GATE Result 2020: ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर "Gate 2020 Result" के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पर अपलोड कर दिए जाएंगे. एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार 16 मार्च से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. गेट 2020 के स्कोर बोर्ड 31 मई तक उपलब्ध रहेंगे. 31 मई के बाद आप 31 दिसंबर तक 500 रुपये की फीस जमा करने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं