IIMC Entrance Exam 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18 सितंबर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) की एंट्रेंस परीक्षा 2020 आयोजित करेगी. पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (जर्नलिज्म और लैंग्वेज कोर्स सहित) प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन ही रिमोट प्रोक्टेड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी. एक अधिकारी ने कहा, “उम्मीदवार अपने घर या अपनी पसंद के स्थान से रिमोट प्रोक्टेड मोड में एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ उम्मीदवारों के पास एक डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर होना चाहिए. "
IIMC में एडमिशन लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimc.ssinfotechonline.com के माध्यम से 23 सितंबर तक नए आवेदन जमा कर सकते हैं. हालांकि, जो उम्मीदवार पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.
IIMC ने कहा, एडमिशन के लिए आवेदन कर चुके जो उम्मीदवार अपने आवेदन वापस लेना चाहते हैं वह 18 सितंबर तक अपना यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर (URN) academiciimc1965@gmail.com पर भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन के लिए जमा की गई फीस दो सप्ताह के भीतर वापस कर दी जाएगी.
IIMC ने यह भी कहा है कि जिन उम्मीदवारों के पास डिग्री है और जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी IIMC एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें फाइनल सेलेक्शन के दौरान ग्रेजुएशन का रिजल्ट और मार्क शीट जमा करनी होगी.
IIMC कैंपस में 2020-21 का अकेडमिक सत्र टेंटिवली नवंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. सभी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं