विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2018

IIM, कलकत्ता में 100 फीसदी प्लेसमेंट

विज्ञप्ति में बताया गया है कि 131 फर्म ने 481 नौकरियों की पेशकश की, जिनमें से 50 फीसदी नौकरी कंसल्टिंग और फाइनेंस सेक्टर की हैं.

IIM, कलकत्ता में 100 फीसदी प्लेसमेंट
कोलकाता: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने साल 2016-18 बैच में 100 फीसदी प्लेसमेंट की उपलब्धि हासिल कर ली है. यानी इस बैच के 100 फीसदी छात्रों को दो दिन के अंदर ही नौकरी मिल गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि छात्रों को रोजगार देने के मामले में कंसल्टिंग सेक्टर सबसे आगे रहा. इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति से मिली है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि 131 फर्म ने 481 नौकरियों की पेशकश की, जिनमें से 50 फीसदी नौकरी कंसल्टिंग और फाइनेंस सेक्टर की हैं.

विज्ञप्ति के मुताबिक नौकरी देने के मामले में शीर्ष पर कंसल्टिंग सेक्टर रहा. इसमें बैच के 27 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल गई.
 
बिहार में कॉमन टेस्ट के आधार पर ही मिलेगा बीएड में दाखिला
 
इतना ही नहीं अमेरिका में सबसे पुरानी उद्यम पूंजी कंपनी बेसेमर वेंचर पार्टनर्स ने पहली बार आईआईएम कलकत्ता का दौरा किया.

अन्य प्रमुख क्षेत्रों जैसे विपणन (16 प्रतिशत), सामान्य प्रबंधन (14 प्रतिशत), उत्पाद प्रबंधन और संचालन (12 प्रतिशत) और आईटी और विश्लेषिकी (8 प्रतिशत) भी इसमें शामिल हैं.

अमेजन, आदित्य बिड़ला ग्रुप, स्टार एंड एक्सील उत्पाद प्रबंधन और संचालन, सामान्य प्रबंधन, विपणन और आईटी और विश्लेषिकी में शीर्ष नियोक्ता कंपनी थे.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com