IGNOU latest News 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने विभिन्न बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रमों की जून 2022 सत्रांत परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी इस शेड्यूल के मुताबिक जून 2022 सत्रांत परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई से किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई से होना था. इग्नू की जून 2022 सत्रांत परीक्षा अब 29 जुलाई से शुरू होकर 5 सितंबर 2022 तक चलेगी. इग्नू के जिन छात्रों को जून 2022 सत्रांत परीक्षा में भाग लेना है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और सत्रांत परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ेंः IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ाई, आवेदन का तरीका जान लें
इग्नू ने जून 2022 सत्रांत परीक्षा के आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए परीक्षा केंद्र भी बना दिए गए हैं. बता दें कि लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के तहत इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 10 जिलों के 14 केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा 29 जुलाई से शुरू हो रही है, ऐसे में परीक्षा में एडमिट कार्ड भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे. Agnipath Scheme: IGNOU डिजाइन करेगा 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम, AICTE, NCVET और यूजीसी से मिलेगी मान्यता
इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं पहले 22 जुलाई से होने वाली थीं लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 29 जुलाई से होंगी, जो 5 सितंबर तक चलेंगी. जून 2022 सत्रांत परीक्षा के लिए कुल 50, 131 उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. इग्नू ने सत्रांत परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी जून 2022 सत्रांत परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट 25 जुलाई 2022 तक जारी कर सकता है. छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इग्नू ने एक हेल्प डेस्क भी बनाया है. हेल्पडेस्क से छात्र एडमिट कार्ड डाउलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने या फिर परीक्षा केंद्र से जुड़ी समस्या का समाधान पूछ सकते हैं.
परीक्षा तीन पालियों में
इग्नू की जुलाई 2022 सत्रांत परीक्षा तय तिथि को तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. IGNOU B.Ed. 2022: इग्नू के बीएड एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शुल्क और अंतिम तिथि जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं