IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जून टर्म एंड परीक्षा (जून टीईई 2021) 3 अगस्त से शुरू करेगा. इग्नू परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आने की उम्मीद है। जिन छात्रों ने जून टीईई 2021 के लिए पंजीकरण किया है,
वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू के प्रवेश पत्र नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इग्नू जून टीईई 2021 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है.
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बीच, इग्नू ने प्रवेश की पंजीकरण तिथि जुलाई 2021 सत्र तक 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. जो लोग इस सत्र में फिर से पंजीकरण करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
जो उम्मीदवार जुलाई सत्र के लिए पुन: पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं