IGNOU Hosts Its 35th Foundation Day: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज, 19 नवंबर को अपना 35वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन मुख्य अतिथि थे. आभासी समारोह की अध्यक्षता इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव ने की थी.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 19 नवंबर, 2020 को द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया था.
मुरलीधरन ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति के बारे में बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी व्यक्ति के समग्र विकास पर जोर देता है और न केवल ज्ञान अर्जन, चरित्र निर्माण और अन्य पहलू भी महत्वपूर्ण हैं.
फेसबुक पर @OfficialPageIGNOU के माध्यम से यह समारोह अटेंड किया जा सकेगा. गौरतलब हो 11 नवंबर को, इग्नू के स्कूल ऑफ एजुकेशन ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया.
इसके साथ ही इग्नू ने“राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के मद्देनजर ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का महत्व' विषय पर एक लेक्चर का आयोजन करके राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं