IGNOU December TEE 2024 Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म-एंड परीक्षा (TEE) दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र इग्नू के टीईई ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in के माध्यम से अपना टीईई फॉर्म जमा कर सकते हैं.
कितना दोना होगा शुल्क
इग्नू टीईई दिसंबर सत्र की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट को 200 रुपये प्रति कोर्स का भुगतान करना होगा. यह 9 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 के बीच करना होगा. वहीं विलंब शुल्क के साथ इग्नू टीईई दिसंबर सत्र की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट को 200 रुपये प्रति कोर्स के साथ 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा. विलंब शुल्क के साथ आवेदन 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे.
कब होगी परीक्षा
इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. इग्नू टीईई परीक्षा ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पेन एंड पेपर के साथ कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. इग्नू ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
इग्नू टीईई परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिशा-निर्देश
जिन छात्रों के जून 2024 टीईई के परिणाम समय सीमा तक घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें अभी भी अपने फॉर्म जमा करने चाहिए. लंबित परिणामों की प्रतीक्षा न करें.
कैदियों को अपने परीक्षा फॉर्म अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों में जमा करने होंगे. उन्हें नियमित परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि परीक्षाएं जेल सुविधाओं के भीतर आयोजित की जाएंगी.
अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अपने परीक्षा फॉर्म जमा करने में सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग के निदेशक से संपर्क करना चाहिए.
बीएलआईएस कार्यक्रम सहित प्रैक्टिकल और लैब कोर्सों के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार परीक्षा स्थलों और कार्यक्रमों की जानकारी के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करें.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर रिलीज, Subject-Wise मार्किंग स्कीम चेक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं