ICSI CSEET 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने यूजी, पीजी छात्रों को ICSI SCEET 202 से छूट देने का फैसला किया है.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन CS Executive Programme में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस को उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक साइट icsi.edu पर देख सकते हैं.
Exemption from #CSEET to Graduates & Post Graduates. Get direct admission in #CS Executive Programme pic.twitter.com/Bhf7q7uGfr
— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) June 23, 2021
इस संबंध में संस्थान ने एक ट्वीट शेयर किया है, ट्वीट में लिखा है, “#CSEET से ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स को छूट #CS कार्यकारी कार्यक्रम में सीधे प्रवेश प्राप्त करें. ”
संस्थान द्वारा 19 जून, 2021 को आयोजित अपनी 277 वीं बैठक में ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन छात्रों को कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा में बैठने से छूट देने के लिए निर्णय लिया गया था, जिससे वे सीएस कार्यकारी कार्यक्रम में सीधे पंजीकरण ले सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं