विज्ञापन
This Article is From May 15, 2021

ICSI CS June Exam 2021: फिर से खोली गई आवेदन की विंडो, ऐसे भरें फॉर्म

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज, 15 मई को फिर से ICSI CS जून परीक्षा 2021 विंडो को फिर से ओपन कर रहा है. जो लोग फाउंडेशन, एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशल कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए अपना परीक्षा फॉर्म पहले जमा नहीं कर सके, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर 22 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें, छात्रों को कोरोना वायरस के महामारी के कारण दी गई है.

ICSI CS June Exam 2021: फिर से खोली गई आवेदन की विंडो, ऐसे भरें फॉर्म
नई दिल्ली:

ICSI CS June Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज, 15 मई को फिर से  ICSI CS जून परीक्षा 2021 विंडो को फिर से ओपन कर रहा है. जो लोग फाउंडेशन, एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशल कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए अपना परीक्षा फॉर्म पहले जमा नहीं कर सके, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर  22 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें, छात्रों को कोरोना वायरस के महामारी के कारण दी गई है.

ICSI ने नोटिफिकेशन पहले  जानकारी दे दी थी कि, “उन छात्रों की सुविधा के लिए जो परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके और जून 2021 सत्र के लिए परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक हैं, सीएस फाउंडेशन / एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशल कोर्सेज परीक्षाओं के लिए जून 2021 सत्र के लिए उक्त फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन विंडो फिर से होगी."

ICSI ने जून सत्र के लिए सभी कंपनी सचिव (CS) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.  ICSI ने एक नोटिफिकेशन में कहा, "फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड और न्यू कोर्स) और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम (पुराना और नया पाठ्यक्रम) की परीक्षाएं 1 जून से 10 जून तक स्थगित कर दी गई हैं. "

ICSI CS June Exam 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज  पर क्लिक करें.

स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा.  उम्मीदवार अब आवेदन डिटेल्स का उपयोग करके खाते में प्रवेश कर सकते हैं.

स्टेप 4- आवेदन फॉर्म भरें और जमा करें.

स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

स्टेप 6-  भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी तैयार रखें.


ICSI CS रजिस्ट्रेशन फीस

फाउंडेशन प्रोग्राम 1200/-प्रति मॉड्यूल
एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम- 1200/- प्रति मॉड्यूल
प्रोफेशन कोर्सेज-1200/-प्रति मॉड्यूल
लेट फीस-  250 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com