ICAI CA Foundation Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जून सत्र के लिए सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 (CA Foundation examination result 2022) की घोषणा 10 अगस्त, 2022 को करेगा. जो उम्मीदवार 24 जून से 30 जून, 2022 तक सीए फाउंडेशन की जून सत्र की परीक्षा (Chartered Accountants Foundation exam ) में शामिल हुए थे, वे अपना CA Foundation 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से देख सकते हैं. आईसीएआई अधिसूचना में कहा गया है, "जून 2022 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम बुधवार, 10 अगस्त को घोषित होने की संभावना है. जिसे उम्मीदवार वेबसाइट- icai.nic.in पर एक्सेस कर सकते हैं.'' आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट तारीखों की डेट इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ट्विट पर साझा की है. इस संबंध में ट्वीट करते हुए रिजल्ट डेट की जानकारी दै है. JEE Main Result 2022 Declared Live: jeemain.nta.nic.in पर घोषित हुआ सत्र 2 का रिजल्ट, स्कोरकार्ड लिंक, कट ऑफ और टॉपर्स देखें
Important Announcement - Results of the ICAI Chartered Accountancy Foundation Examination held in June 2022 are likely to be declared on Wednesday, 10th August 2022. Candidates can check the results on the website https://t.co/TAu5OcT57n
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) August 8, 2022
Detailshttps://t.co/lRnJqYJo7C pic.twitter.com/45T22llup3
उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परीक्षा स्कोरकार्ड वेबसाइट- icai.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार रोल नंबर के साथ पंजीकरण संख्या या पिन नंबर का उपयोग करके आईसीएआई की वेबसाइटों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
JEE Main 2022 Toppers: ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल करने वाले स्नेहा पारीक से जानिए उनकी Success Strategy
ICAI CA Foundation Result 2022: नीच दिए गए स्टेप को फॉलो करें
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर 'सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें.
3.फिर आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4. ऐसा करने के साथ ही सीए फाउंडेशन परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब सीए फाउंडेशन परीक्षा स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.
CLAT 2023: क्लैट के लिए आवेदन शुरू, क्लैट के लिए क्या है योग्यता, आवेदन का तरीका और सिलेबस जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं