विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

JEE Main 2022 Toppers: ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल करने वाले स्नेहा पारीक से जानिए उनकी Success Strategy

JEE Main 2022 Toppers: उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 में रैंक 1 हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, असम, बिहार, झारखंड राज्यों से एक-एक उम्मीदवारों ने जेईई मेन टॉप 24 में स्थान हासिल किया है. सत्र 1 की टॉपर स्नेहा पारीक ने ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल किया है, जानिए उन्हीं से उनकी Success Strategy

JEE Main 2022 Toppers: ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल करने वाले स्नेहा पारीक से जानिए उनकी Success Strategy
JEE Main 2022 Toppers: ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल करने वाले स्नेहा पारीक से जानिए उनकी Success Strategy
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Toppers: जेईई मेन 2022 टॉपर स्नेहा पारीक एनटीए द्वारा घोषित अंतिम जेईई मेन्स परिणाम में दूसरी रैंक हासिल करने के लिए चर्चा में है. स्नेहा, हालांकि जेईई सत्र 2 के लिए उपस्थित नहीं हुई, फिर भी अपने पहले प्रयास के आधार पर जेईई मेन टॉपर बन गई है. उन्हें 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. इस साल कुल 24 छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर तेलंगाना से हैं, इसके बाद राजस्थान, आंध्र प्रदेश का नंबर है. वहीं उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 में रैंक 1 हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, असम, बिहार, झारखंड राज्यों से एक-एक उम्मीदवारों ने जेईई मेन टॉप 24 में स्थान हासिल किया है. 

JEE Main Result 2022 Declared Live: jeemain.nta.nic.in पर घोषित हुआ सत्र 2 का रिजल्ट, स्कोरकार्ड लिंक, कट ऑफ और टॉपर्स देखें

पहले सत्र में जेईई मेन की टॉपर स्नेहा पारीक ने जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक (AIR 2) हासिल किया है. उन्होंने जेईई मेन में सफल होने पर कहा कि इसके लिए कड़ी मेहनत की है. सेल्फ स्टडी किया है, NCERT की किताबों को अच्छे ढंग से पढ़ा है. मेरा सेक्सेस मंत्र पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करना रहा है. स्नेहा ने कहा, "मैंने पिछले दो वर्षों से जेईई मेन की तैयारी के लिए छह से सात घंटे दिए हैं. कोचिंग संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली अध्ययन सामग्री के अलावा, मैंने एनसीईआरटी की पुस्तकों का पढ़ा है. 

स्नेहा ने बताया कि उन्होंने एलन करियर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी द्वारा नियमित कक्षाओं और अध्ययन सामग्री के अलावा भौतिकी, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री- सुदर्शन गुहा, गणित- डीके गोयल, एसएल लोनी के लिए एचसी वर्मा की किताबों को पढ़ा है. इन किताबों के साथ ही जेईई मेन के 2021, 2020 और 2019 के प्रश्न पत्रों का भी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किया है. इसके साथ ही जेईई मेन के लिए मैंने किसी भी मॉक टेस्ट को छोड़ा नहीं है. JEE Advanced 2022: jeeadv.ac.in पर शुरू हुई जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फी और लास्ट डेट देखें

स्नेहा का लक्ष्य जेईई एडवांस है. उनका सपना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस करना है. उन्होंने कहा, "मैं आईआईटी बॉम्बे में जाने के लिए एक अच्छी रैंक हासिल करने की कोशिश करूंगी, नहीं तो मैं अन्य आईआईटी को चुनूंगी. मैं एक साल बर्बाद नहीं करूंगी और दूसरा प्रयास करूंगी."

CLAT 2023: क्लैट के लिए आवेदन शुरू, क्लैट के लिए क्या है योग्यता, आवेदन का तरीका और सिलेबस जानें


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com