IBPS PO 2023 भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी
नई दिल्ली: IBPS PO 2023 Important Notice: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी की. आईबीपीएस ने यह नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया है, जिन्होंने परीक्षा केंद्र में इंफाल और मणिपुर का विकल्प चुना था. अब ये परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. आईबीपीएस ने परीक्षा केंद्र बदलने का लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. परीक्षार्थी 21 सितंबर अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं. बता दें कि पिछले चार महीने से देश का पूर्ववर्ती राज्य मणिपुर हिंसा की चपेट में है, यहां सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में परीर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में समस्याएं हो सकती हैं. इस साल एनटीए ने भी कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते मणिपुर के छात्रों के सीटीईटी और नीट परीक्षा केंद्र में भी बदलाव किया था. यह बदलाव उन छात्रों के लिए था जो सीटईटी या नीट में शामिल होने से चूक गए थें.