IBPS Clerk Prelims Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2023 परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीआरपी-क्लर्क-XIII ऑनलाइन प्रीलिम्स में भाग लिया है, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के साथ पासवर्ड या जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार 21 सितंबर 2023 तक रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26, 26 अगस्त और 2 सितंबर को किया गया था. IBPS Clerk Prelims Result 2023: डायरेक्ट लिंक
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र हैं. आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा. उम्मीद है कि मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 परीक्षा के जरिए 4545 रिक्तियों को भरा जाना है. ये भर्तियां विभिन्न बैंकों के लिए है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 28 जुलाई 2023 तक चली थी.
CBSE ने आगामी बोर्ड परीक्षा देने वाले 10वीं, 12वीं के छात्रों को चेताया, कही ये बात
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे ऐसे करें चेक | How to check IBPS Clerk Prelims Result 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होमपेज पर CRP Clerical कैडर पर क्लिक करें.
इसके बाद सीआरपी लिपिक संवर्ग के अंतर्गत, "Common Recruitment Process For Clerical Cadre XIII" पर क्लिक करें.
इसके बाद "सीआरपी लिपिक संवर्ग XIII के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.
कैप्चा के साथ अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि सहित अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद आपका आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अपने संदर्भ के लिए परिणाम को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं